December 23, 2024

पटवारी भर्ती 2022 से संबंधित दस्तावेज सत्यापन अब 22 एवं 23 अगस्त को

कोरबा 16 अगस्त 2022. पटवारी भर्ती 2022 परीक्षा परिणाम के उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों का दस्तावेज सत्यापन अब 22 एवं 23 अगस्त को कार्यालयीन समय पर कलेक्टोरेट कोरबा के सभा कक्ष में किया जाएगा। पूर्व में जारी मेरिट सूची को निरस्त करते हुए संशोधित मेरिट सूची तैयार की गयी है। संशोधित मेरिट सूची अनुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने मूल दस्तावेज जैसे 10 वीं, 12वीं कक्षा की अंकसूची, जाति, निवास प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर उत्तीर्ण प्रमाण पत्र सहित निर्धारित तिथि में उपस्थित होने की सूचना दी गयी है। चयन सूची वरिष्ठता के आधार पर तैयार की जाएगी। निर्धारत तिथि एवं समय पर अनुपस्थित अभ्यर्थियों के सत्यापन संबंधी दस्तावेजों पर पुनः विचार नही किया जाएगा। पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 में सम्मिलित विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को अपने समस्त दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होने की भी सूचना दी गयी है।

Spread the word