December 23, 2024

अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले को जिला खनिज शाखा का अतिरिक्त प्रभार

उप संचालक खनिज प्रशासन श्री एस एस नाग नए पदस्थापना स्थल के लिए हुए भारमुक्त

कोरबा 17 अगस्त 2022। अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले को जिला खनिज शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री संजीव झा ने पत्र जारी कर दिए हैं। अपर कलेक्टर श्री पाटले अपने वर्तमान दायित्वों के साथ जिला खनिज कार्यालय शाखा का भी कामकाज देखेंगे। जिला खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी उप संचालक खनिज प्रशासन श्री एसएस नाग का स्थानांतरण जिला खनिज कार्यालय जगदलपुर में होने के फलस्वरूप आज उन्हें नए पदस्थापना स्थल के लिए भार मुक्त कर दिया गया है। श्री नाग के भार मुक्त होने के पश्चात उनका संपूर्ण प्रभार को अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपा गया है।

Spread the word