December 24, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद की बैठक 18 अगस्त को

कोरबा 17 अगस्त 2022। छत्तीसगढ राज्य कृषक कल्याण परिषद की समीक्षा बैठक 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह बैठक अध्यक्ष छत्तीसगढ राज्य कृषक कल्याण परिषद रायपुर श्री सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभा कक्ष में दोपहर 12ः30 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक में गौठान प्रबंधन, स्व सहायता समूहों की सक्रियता, गौठानों में आजीविका संवर्धन के कार्य, पोषण बाडियों की स्थिति एवं गौठान संबंधी क्रिया कलापों में कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। साथ ही कृषि अदान व्यवस्था, जल संसाधन तथा इसका उपयोग, प्रधानमंत्री फसल बीमा, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, रेशम पालन संबंधी गतिविधियों सहित कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन, क्रेडा एवं मछली पालन विभाग से संबंधित विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा की जाएगी।

Spread the word