September 12, 2024

तिरुपति बालाजी मंदिर पर छाया कोरोना का साया… 3 की मौत, 700 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना की चपेट में…

तिरुपति 10 अगस्त। देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, रोजाना देशभर से लाखों नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं मौत का आंकड़े में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के 743 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें पुजारी सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते तीन कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है।

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 11 जून के बाद 743 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें तीन की मौत हो चुकी है। 402 कर्मचारी अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 338 का विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में इलाज चल रहा है। बता दें कि भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर का संचालन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम द्वारा किया जाता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद 11 जून को आम जनता के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए थे।

Spread the word