December 23, 2024


कोरबा 19 अगस्त। अंचल के उत्कृष्ट विद्यालय एन के एम लायंस पब्लिक स्कूल मडवारानी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय कि प्राचार्या डॉ. प्रियंका गुप्ता के नेतृत्व में लायंस पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सर्व प्रथम गोपाल कृष्ण के मनोहारी मूर्ति की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। जिसमे नन्हें-नन्हें बच्चों के माध्यम से राधाकृष्ण के पोशाक में अत्यंत मनोहरी झांकी प्रस्तुत कि गयी, माखनचोर की थीम पर मटकी फोड़ का कार्यक्रम रखा गया। कृष्ण के जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों का सटीक चित्रण बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जो देखते ही बनता था। कालिया वध, कंस वध, माखन चोरी, कृष्ण सुदामा की मित्रता, गोवर्धन पर्वत आदि अनेक बाल लीलाओं का बहुत ही सुन्दर मंचन किया गया। सभी छात्रों नें राधा-कृष्ण के परिधान में दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या डॉ.प्रियंका गुप्ता ने कहा कि श्री राम का जीवन अनुकरणीय है किन्तु श्री कृष्ण का जीवन स्मरणीय है, कान्हा जी नें अपनी पूरी जिंदगी को संघर्षो में ही गुजारा है, किन्तु उन्होंने सत्य का साथ नहीं छोड़ा सत्य पर अडिग रहते हुए विश्व का कल्याण किया है। श्री कृष्ण के बाल लीला को देखें तो वात्सल्य का असीम अनुराग छिपा है युवावस्था के लीलाओं को देखें तो निस्वार्थ और समर्पित प्रेम का सन्देश है जिन्होंने मानवता के कल्याण के लिए गीता का ज्ञान दिया ऐसे स्वयं प्रभु परमात्मा का हमेशा ध्यान करना चाहिए और उनके श्री चरणों में अपनी समस्त आसक्ति कि भेंट चढ़ा देनी चाहिए। कार्यक्रम के प्रायोजक शिक्षिका श्रीमती ज्योति विश्वकर्मा रहीं जिन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन कर कार्यक्रम सम्पन्न कराया तथा पुरे विद्यालय परिवार नें कार्यक्रम का आनंद उठाया।

Spread the word