September 17, 2024

कलेक्टर का पटवारियों को दो टूक,प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को हल्का मुख्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य…

मुंगेली। 10 अगस्त 2020 कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने किसानो को उनके भूमि के संबंध में जानकारी देने हेतु जिले के पटवारियों को उनके हल्का मुख्यालय के ग्राम पंचायत भवन और ग्रामीण सचिवालय में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये है। यदि पटवारी के पास एक से अधिक पटवारी हल्का का प्रभार होगा तो वे सोमवार को पटवारी हल्का एक मुख्यालय में तथा मंगलवार को दूसरे पटवारी हल्का मुख्यालय के ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित रहेगे। सोमवार एवं मंगलवार को किसी भी अधिकारी पदाधिकारी द्वारा उन्हे उनके कार्यालय में आहुत नही किया जाएगा और न ही उनकी किसी अन्य कार्य में ड्युटी लगाई जाएगी। किसी अधिकारी के द्वारा आहुत करने या अन्य कार्य में ड्यूटी लगाने के कारण यदि पटवारी अपने हल्का मुख्यालय के ग्राम पंचायत भवन में नियत दिवसों में उपस्थित नही होंगे तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्क कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर एल्मा ने बताया कि आम लोगों द्वारा नियमित शिकायत मिलती रहती है कि हल्का पटवारी अपने मुख्यालय में निवास नही करते और न ही ग्रामीण सचिवालय में उपस्थित होते है । जिसके कारण किसानो को उनके भूमि संबंधित जानकारी प्राप्त करने एवं अन्य कार्यो हेतु परेशानियों का सामना करना पडता है। अतः उन्होने पटवारियों को ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित रहकर भूमि संबंधित समस्यों से अवगत होने तथा आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि जिन आवेदन पत्रों अथवा समस्यों का निराकरण ग्राम पंचायत भवन से ही संभव है। उन आवेदनों का निराकरण उसी दिन करेंगे। अन्य आवेदनों जिनका निराकरण पटवारियों द्वारा किया जाएगा। उनका निराकरण उस सप्ताह के अन्य दिनों में करेंगे। उन्होने कहा है कि जिन आवेदनो का निराकरण तहसील स्तर से होगा वे आवेदन पत्र को संबंधित तहसीलदार को प्रस्तुत करेंगे। सोमवार एवं मंगलवार के दिन ग्राम पंचायत भवन में उनके समक्ष मौखिक अथवा लिखित रूप से प्राप्त समस्यों एवं उनके निराकरण को एक रजिस्टर में अंकित करेंगे। संबंधित आवेदन कर्ता के हस्ताक्षर लेंगे।

Spread the word