December 25, 2024

चोरी के सामान के साथ आरोपी और खरीददार गिरफ्तार

कोरबा 21 अगस्त। मानिकपुर पुलिस ने न्यू रेलवे कालोनी के एक आवास में चोरी करने के मामले में 3 चोरों और इतने ही खरीददारों को पकड़ा है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

चौकी प्रभारी ललन पटेल ने बताया कि अजय खडिय़ा, अक्षय कुमार और एक नाबालिक ने मिलकर 10 जुलाई की रात धरमवीर सिंह नामक रेल कर्मी के आवास का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। यहां से एलईडी टीवी, गैस सिलेण्डर सहित कई सामान पार कर दिये गये थे। घटना के दौरान कर्मचारी अपने परिवार को लेने प्रदेश गया हुआ था। इसी दरम्यान चोर गिरोह ने यह घटना की। पड़ोसी के द्वारा इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया था। जिस पर मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की जा रही थी। गुप्तचरों से पता चला था कि चोरी का सामान बेचने की कोशिश कुछ युवक कर रहे है। जिस पर कार्रवाई की गई। दो खरीददारों को पुलिस ने दबोच लिया है जबकि तीसरे का लोकेशन नहीं मिल सका है। इसकी तलाश जारी है। चौकी प्रभारी ने बताया कि अजय खडिय़ा के विरूद्ध और भी मामले दूसरे थानों में दर्ज है। अन्य आरोपियों के रिकार्ड की जानकारी जुटाई जा रही है।

Spread the word