November 7, 2024

Corona Update : प्रदेश के आज मिले 304 नए मरीज..अकेले राजधानी रायपुर में 148 नए केस

➡️ आज 208 मरीज हुए डिस्चार्ज, 3 की मौत। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 3386

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार देर रात तक 304 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि 208 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े 12 हजार के पार पहुंच गई है और 99 लोगों ने अब तक कोरोना से जान गंवाई है.

आज मिले 304 कोरोना पॉजीटिव मरीजों में से रायपुर से 148, दुर्ग 40, महासमुंद 20, राजनांदगांव 15, जांजगीर-चांपा 12, नारायणपुर 11, जशपुर 9, बेमेतरा व सरगुजा 7-7, बिलासपुर 6, कोण्डागांव, सुकमा व बीजापुर 4-4, गरियाबंद, बलौदाबाजार व रायगढ़ 3-3, बालोद, व कांकेर 2-2, धमतरी, बलरामपुर, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिले है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा बीती रात नए कुल 50 मरीज मिले थे. जिनमें  रायपुर से 47, दुर्ग, बलौदाबाजार व बिलासपुर से 1-1 मरीज शामिल है.

राज्य में कोरोना के अब तक कुल 12 हजार 502 पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसमें 3 हजार 386 मरीज सक्रिय हैं. इस महामारी को 9 हजार 17 लोगों ने मात दी है और स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. प्रदेश में अब तक 99 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हुई है.

Spread the word