December 23, 2024

हाथियों के दल ने पसान में तोड़े मकान, फसलों को किया नुकसान

कोरबा 22 अगस्त। जिले के पसान रेंज में हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नही ले रहा है। यहां के खमरिया क्षेत्र मेें मौजूद 22 हाथी रविवार की रात आगे बढ़कर मरवाही जंगल चले गये। हाथियों के इस दल के जाने के बावजूद वन विभाग व ग्रामीणों की दिक्कते कम नही हुई है। क्योंकि 12 हाथियों का एक अन्य दल पहुंच गये है। इस दल ने पसान रेंज के जलके सर्किल के कुम्हारीसानी गांव में उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया। इतना ही नही किसानों के फसलों को भी रौंद दिया। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण सहमें हुए है।

गजदल के रात में गांव पहुंचने तथा घर तोड़े जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला आज सुबह प्रभावित गांव पहुंचा और हाथियों द्वारा रात में किए गए नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। प्रारंभिक तौर पर हजारो रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। 12 हाथियों के पहुंचने की सूचना मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है।

Spread the word