December 23, 2024

जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यसमिति की प्रथम बैठक सम्पन्न

कोरबा 24 अगस्त। जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवीन कार्यसमिति की प्रथम बैठक चेम्बर भवन, कोरबा में आयोजित की गई। जिसमें मार्गदर्शक के रूप में पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक रामसिंह अग्रवाल, लायन एमडी माखीजा एवं राजेन्द्र अग्रवाल उपस्थित थे। इस बैठक में पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों ने जिला चेम्बर से सम्बंधित मुख्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया जिसमें जिन व्यापारियों की आजीवन सदस्यता मृत्यु उपरांत समाप्त हो गई है, ऐसे फर्म का पुन: पंजीयन करने हेतु, नये सदस्य बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपना एवं चेम्बर भवन के प्रथम तल के निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।

व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए कोरबा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों को सक्रिय रहने का प्रस्ताव पारित किया गया ताकि व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके। चेम्बर के अध्यक्ष योगेश जैन ने जिले के सभी क्षेत्रों के व्यापारियों से आग्रह किया कि जो व्यापारी चेम्बर के सदस्य नहीं बने हैं, वे शीघ्र सदस्य बनें ताकि उन्हें पूर्ण संरक्षण प्रदान किया जा सके। चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक रामसिंह अग्रवाल ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि सभी व्यापारी अपने कत्र्तव्यों के प्रति सजग रह कर शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी बातें रख सकते हैं जिससे सभी समस्याओं का निराकरण होगा। वर्तमान अध्यक्ष योगेश जैन ने भी इस बात पर जोर दिया कि जिला चेम्बर जैसी प्रमुख संस्था में सभी सदस्य यदि सकारात्मक मानसिकता से अपना योगदान दें तो बड़ी से बड़ी समस्या को हम हल कर सकते हैं। लॉयन एमडी माखीजा ने वर्तमान कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि चेम्बर का यह कार्यकाल व्यापारियों के लिए हित में बेहतर साबित होगा। चेम्बर के महामंत्री विनोद अग्रवाल ने नवीन कार्यकारिणी के समक्ष अब तक किये गये सभी सामाजिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और व्यापारियों के हित में चेम्बर द्वारा भविष्य में किये जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।

बैठक में सर्वश्री ओमप्रकाश रामानी, नरेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, आर पी तिवारी, कंवरलाल मनवानी, कन्हैयालाल कलवानी, अमीन पारेख, कैलाश मोदी, वीरू बजाज, टेकचंद रामानी, मनोज अग्रवाल, आशीष गोयल, राजेन्द्र डागा, मनीष अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल, विनोद कुमार सिन्हा, सत्येन्द्र पूरी, अनिल अग्रवाल, मुरली साहू, कृष्ण गोपाल मित्तल, हरविंदर सिंह, पारस जैन, राकेश खूबचंदानी, नियाज नूर आरबी, श्यामलाल कलवानी, राजेश बगरिया, प्रकाश अग्रवाल, निराकार बेहरा, राकेश अग्रवाल उपस्थित थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश सोनी ने आभार व्यक्त किया। उक्ताशय की जानकारी विनोद कुमार सिन्हा ने दी।

Spread the word