वन अधिकारी बन रहे विकास में बाधक, विधायक धर्मजीत सिंह ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मुंगेली 10 अगस्त। जिले के लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कलेक्टर से विभिन्न मुद्दों को लेकर मुलाकात की, जिसमें वनविभाग लोरमी के द्वारा अचानकमार टाइगर रिजर्व में वनअधिकारियों के द्वारा विकास अवरुद्ध करने की शिकायत शामिल है। शिकायत में कहा गया है कि किसी भी निर्माण कार्य जो सरकार की अन्य एजेंसियों के द्वारा कराया जा रहा है, उसे वनविभाग द्वारा नही होने दिया जा रहा है और सिर्फ अपनी खुद की निर्माण एजेंसी के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इस मामले को विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा में उठने की भी बात कही है। इसके अलावा लोरमी में जल आवर्धन योजना के तहत लगभग 13 करोड़ की लागत से स्वीकृत योजना की सभी दिक्कतें दूर कर जल्द प्रारम्भ करने की भी मांग की है। साथ में जनता कांग्रेस के नेता, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि अविष यादव, धर्मेन्द्र गिरी, राकेश छाबड़ा, अंशुमान दुबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।