कोरबा जिला प्रशासन और चेम्बर की बैठक, व्यापारियों से कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

चेम्बर अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि उक्त नियमों का पालन करते हुए बाकी सभी व्यक्तियों को नियमों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित करें। ऐसा नहीं किए जाने पर जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स व प्रशासन द्वारा चलानी कार्यवाही की जाएगी। आशा की गई है कि सभी उक्त नियमों का कड़ाई से पालनN करेंगे। साथ ही यह अपील भी की गई है कि “जिन व्यापारियों के द्वारा निरंतर नियमों को ताक में रखकर उसका पालन नहीं किया जा रहा है, उनकी सूचना संघ को जरूर देवे”।