October 2, 2024

पहाड़ी कोरवा महिला ने मांगी नौकरी, ग्रेजुएट होने के साथ कंप्यूटर की पढ़ाई फिर भी सूची में नाम नहीं

कोरबा 26 अगस्त। कोरबा जिले में करतला ब्लॉक के डोंगाआमा निवासी छत्तकुंवर कोरवा ने योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने की मांग की है। रामपुर विधायक ननकीराम कंवर को भी महिला ने अपनी मांग के संबंध में जानकारी दी तो आदिवासी विकास विभाग कोरबा के सहायक आयुक्त से आवेदिका का नाम सर्वे सूची में नहीं होने की वजह से अवगत कराने कहा है।

बता दें कि राज्य शासन ने विशेष पिछड़ी पहाड़ी कोरवा व बिरहोर जनजाति समाज के पढ़े.लिखे लोगों को नौकरी देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा है। इन्हें विश्व आदिवासी दिवस पर नियुक्ति पत्र दिया गया था। डोंगाआमा की छत्तकुंवर कोरवा ने बताया कि उसने ग्रेजुएट होने के साथ कंप्यूटर का कोर्स भी किया है। बावजूद इसके सर्वे सूची में उसका नाम नहीं है, जबकि कम योग्यताधारी पहाड़ी कोरवाओं को नौकरी दे दी गई है।

Spread the word