January 10, 2025

लापता व्यक्ति का शव चैतुरगढ़ पहाड़ी में मिला

कोरबा 27 अगस्त। एक माह पहले भाटापारा से लापता हुए एक व्यक्ति का शव शुक्रवार को चैतुरगढ़ पहाड़ी के खाई में मिला। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को चैतुरगढ़ में पार्किंग स्थल से आगे पहाड़ के खाई से दुर्गंध उठने पर लोगों ने सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शव को बाहर निकाला गया।

मृतक के कपड़े में मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान भाटापारा बलौदा बाजार निवासी शिव कुमार साहू 45 के रूप में हुई। पुलिस ने उक्त पते पर संपर्क किया तो शिव कुमार के करीब एक माह पूर्व 29 जुलाई से लापता होने का पता चला। वह दवा नेटवर्क मार्केटिंग का कार्य करता था। शिव कुमार भाटापारा से चैतुरगढ़ पहाड़ कैसे पहुंचा इसकी पुलिस पतासाजी में जुटी है।

Spread the word