November 21, 2024

लोतलोता पुरैना खार के ग्रामीण किचडय़ुक्त सड़क से परेशान

कोरबा 27 अगस्त। नगर के समीप ग्राम लोतलोता पुरैना खार जाने के लिए कच्ची सडक होने से इस क्षेत्र के ग्रामीणों व स्कूल जाने वाले बच्चों को बरसात मे किचड युक्त सडक पार कर जाना पड रहा है जिससे बच्चों सहित क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड रही है । वहीं एनटीपीसी प्रबंधन पक्की सडक बनाने को लेकर कोई ध्यान नहीं दिये जाने को लेकर सांसद प्रतिनिधि जीवन यादव ने एनटीपीसी प्रबंधन के नाम स्मरण पत्र दे कर अवगत करायी गई है।

ज्ञात हो कि ग्राम लोतलोता और पुरैना खार मे एनटीपीसी ने क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने की वादा कर ग्राम के ग्रामीणों के उपजाऊ भूमि को अधिग्रहण कर राखड बांध बना दी गई परंतु एनटीपीसी ग्रामीणों से कि गई वादा को नजरअंदाज किये जाने लगा एनटीपीसी की वादा खिलाफी को देखते हुए 16 जूलाई 2021 को डाइक कार्यालय मे ग्राम लोतलोता, पुरैनाखार के ग्रामीणों ने काम बंद कर हडताल किया गया था जिस पर एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक वी वसु और क्षेत्रीय विधायक पुरूषोत्तम सिंह कंवर, सीएसपी कोरबा, तहसीलदार दर्री, थाना प्रभारी कटघोरा के उपस्थिति मे ग्राम की समस्या के विषय पर चर्चा की गई थी जिस पर आईबीपी मेन रोड से लोतलोता से पुरैना खार तक पक्की सडक बनाने का लिखित आश्वासन दिया गया था परंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद प्रबंधन द्वारा सडक निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठये जाने से क्षेत्र के ग्रामीण व स्कूल के बच्चों को दिन तो क्या रात मे भी चलना दूभर हो गया है आये दिन छोटे बडे गाडी वाले गिरते रहते है। एनटीपीसी प्रबंधन की ढुलमुल रवैया को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि जीवन यादव व ग्रामीण जन फिर से एनटीपीसी खिलाफ आंदोलन करने को लेकर तैयारी कि जा रही है।

Spread the word