December 23, 2024

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में 3 लाख की चोरी: छज्जा तोड़कर अंदर घुसे चोर

कोरबा 28 अगस्त। छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में 3 लाख रुपए की चोरी हो गई। रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत श्वेता नर्सिंग होम के सामने एसबीआई का ग्राहक केंद्र है। शनिवार रात अज्ञात चोर छज्जा तोड़कर ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर घुसा और लॉकर में रखे 3 लाख रुपए चुराकर फरार हो गये।

सूत्रों के अनुसार जब आरोपी रामपुर एसबीआई के ग्राहक केंद्र का छज्जा तोड़ रहा था, तो इसकी आवाज श्वेता नर्सिंग होम में भर्ती मरीज और उसके परिजनों तक पहुंची। इसके बाद उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को इसके बारे में बताया। तीनों ने अस्पताल के ऊपर से देखा, तो उन्हें सारा माजरा समझ में आ गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान चोर रकम चुराकर छज्जे से कूदकर भागने की फिराक में था। 112 की टीम ने उसे पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वो भागने में सफल हो गये।

घटना की जानकारी डायल 112 ने रामपुर चौकी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस रातभर आरोपी की तलाश करती रही, लेकिन उसका पता नहीं चला। कोरबा कोतवाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ जारी है। डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। डॉग बाघा ने ग्राहक सेवा केंद्र में मिली चप्पल और कुछ अन्य सामान को सूंघकर पास के जंगल तक गया और फिर लौट आया। माना जा रहा है कि उसी रास्ते से आरोपी भागा है।

एसबीआई के कस्टमर सर्विस प्वाइंट ऑफिसर विकास सिंह राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह रात 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि बैंक के ऊपर का छज्जा तोड़कर लॉकर में रखे 3 लाख रुपए चुरा लिए गए हैं। उन्होंने जब बैंक के पीछे देखा, तो लगभग 40 हजार रुपए झाड़ी में गिरे हुए मिले, जो भागते वक्त आरोपी से गिर गए होंगे। ग्राहक सेवा केंद्र में नए खाते खोले जाते हैं, वहीं पैसा जमा करना, निकालना और ट्रांसफर समेत अन्य सुविधा प्रदान की जाती है।

Spread the word