December 23, 2024

कोरबा- आत्महत्या कर रहे युवक व परिजनो के लिए 112 उरगा पुलिस की टीम बनी मसीहा

संवाददाता- रितिक वैष्णव

कोरबा (उरगा) – उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पताढ़ी बस्ती से परिजनों द्वारा 112 की टीम को सूचना मिली कि मनोज बंजारे उम्र 28 वर्ष पिता अमृत बंजारे आत्महत्या कर रहा हैं। तभी डायल 112 वाहन में ड्यूटी के दौरान आरक्षक -220 धनेश्वर चौहान, चालक – देवेंद्र कुमार रात्रे तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और आत्महत्या कर रहे युवक को मेडिकल इलाज के लिए परिजनों के साथ नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया। अब युवक ख़तरे से बाहर है।

कोरबा पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह ने डायल 112 टीम के कर्मचारियों की रक्षित केंद्र में मिटिंग के दौरान 112 टीम की सहारना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने की समझाइश दि की छोटी घटना को भी गंभीर घटना मानकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचना चाहिए। डायल 112 उरगा पुलिस टीम की तत्परता से युवक की जान बचाई गई।

Spread the word