December 23, 2024

आद्य महालक्ष्मी आशीर्वाद रथ यात्रा कल

कोरबा 29 अगस्त। हरियाणा के हिसार स्थित अग्रोहा धाम में अग्रवाल समाज की कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी का भव्य मंदिर तैयार हो रहा है। इस उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर आशीर्वाद रथयात्रा निकाली गई है। विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए 30 अगस्त को यात्रा का कोरबा का नगर आगमन होगा। इसके लिए समाज के द्वारा तैयारी की गई है। शेड्यूल के अनुसार कोरबा नगर में शोभा यात्रा आज रात्रि पहुंचेगी। 30 अगस्त को प्रातरू 10.30 बजे सीतामणि में संतोष प्लाइवुड में कुलदेवी महालक्ष्मी जी की पूजनए आरती कार्यक्रम होगा। यहां महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना पश्चात् रथयात्रा का भ्रमण शुरू होगा।

बताया गया कि कोरबा नगर मुख्य मार्ग सीतामणि से सप्तदेव मंदिर, राम मंदिर, अग्रसेन चौक, मुरारक चौक, सुनालिया चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौक, घंटाघर चौक से कोसाबाड़ी मार्ग होते हुए जाएगी। समाज की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि कोरबा भ्रमण के बाद यात्रा अपने अगले गंतव्य के लिए प्रस्था करेगी। अग्रोहा में कूलदेवी महालक्ष्मी की मंदिर निर्माण के लिए प्रति हुंडी 500 रुपए की सहयोग राशि है। समाज के सदस्यों से कहा गया है कि वे इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Spread the word