December 23, 2024

नाबालिग बाइकर्स के विरूद्ध कार्रवाई

कोरबा 29 अगस्त। एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में जिले भर में आज नाबालिग बाइकर्स के विरूद्ध कार्रवाई का अभियान चलाया गया।

इसी तारतय में निर्मला इंग्लिश स्कूल के सामने चौक में कार्रवाई करते हुए डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक अनथ साय पैकरा, सूबेदार भुवनेश्वर कश्यप, एएसआई मनोज राठौर, आरक्षक सुरेश यादव, अजय राजवाड़े, प्रेम सिंह, क्रेन चालक रामकुमार चंद्रा ने 14 बाइक में लॉक लगाकर एमव्ही एट की धारा 4/181, 5/180 के तहत शहरी क्षेत्र में कार्रवाई की।

Spread the word