December 23, 2024

आश्वासन के बाद भी शुरू नहीं हुए ट्रेन: होगा चरणबद्ध आंदोलन: माकपा

कोरबा 31 अगस्त। गेवरारोड स्टेशन से बंद यात्री ट्रेनों को चालू करने की मांग लेकर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी माकपा पुन: चरणबद्ध आंदोलन करेगी। रेल प्रबंधन ने आश्वासन देने के बाद भी ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं किया। पत्र सौंपने के साथ प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि 15 दिन पुतला दहन के बाद दो अक्टूबर को रेल चक्काजाम किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी।

माकपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक को गेवरा रोड स्टेशन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। पत्र में कहा है कि पूरे देश में लाकडाउन के बाद कई बंद ट्रेनें शुरू होने के बाद भी कोरबा पश्चिम क्षेत्र की जनता को रेल प्रबंधन सुविधा के नाम पर धोखा देने का काम कर रही है। गेवरारोड स्टेशन से ट्रेन चालू करने की मांग लेकर 26 जुलाई को चक्काजाम किया गया था, इस दौरान लिखित रूप से 15 दिनों में यात्री ट्रेन शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन ट्रेन शुरू नहीं की गई। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सड़क मार्ग की हालत अत्यंत खराब होने के कारण छात्रोंए, जरूरतमंद व आमजनता के लिए रायपुर व अन्य शहर में जाने का एकमात्र साधन रेल सुविधा शुरू नहीं होने से एनटीपीसी, बांकीमोंगरा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका व क्षेत्र के लाखों लोगों की जनसंख्या प्रभावित हो रही है। माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य वीएम मनोहर ने कहा कि गेवरा रोड रेल्वे को सबसे ज्यादा राजस्व देता है, पर आम जनता को सुविधा के नाम पर रेल्वे हर समय गुमराह करने का काम करते रहा है। नई ट्रेनें तो दूर 14 अप्रैल से रेलवे ने आदेश जारी करके जो ट्रेनें चल रही थी, उन सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। वर्तमान में एक भी यात्री ट्रेन गेवरा रोड कुसमुंडा से नहीं चल रही है। यात्री ट्रेनों को बंद करके रेल्वे केवल कोयला ढोना चाह रही है, जनता को धोखा देने का काम रेलवे कर रही है। उन्होंने कहा कि बंद किए गए ट्रेनों को पुन: शुरू करने की कोई पहल रेल्वे द्वारा नहीं की जा रही है, इससे जनता में काफी आक्रोश है। गेवरा रोड से ट्रेन से विद्यार्थी, छोटे व्यपारी, किसानए मजदूर, जरूरतमंद जनता सफर करती थी। आम जनता का सस्ता सुगम साधन रेल को भी पूरी तरह से बंद करके रेल्वे प्रबंधन जनता को धोखा देने का काम कर रही है। इसका जवाब महिलाएं, किसान, छात्र, नौजवान चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

पत्र में कहा गया है कि आगामी 15 सितंबर से माकपा अपना आंदोलन शुरू करेगी और अलग-अलग जगह रेल प्रशासन का पुतला दहन किया। 30 सितंबर तक पुतला दहन करने के बाद भी ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं होता है तो दो अक्टूबर गांधी जयंती को सर्वमंगला पुल से दीपका के मध्य रेल चक्काजाम किया जाएगा। माकपा ने रेल चक्काजाम करने का स्थल स्पष्ट नहीं किया है। इसके साथ ही कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं।

Spread the word