December 23, 2024

ग्रामीणों से झोलाछाप डॉक्टर ने की ठगी, 25 लाख लेकर भागा

कोरबा 2 सितम्बर। उरगा थाना क्षेत्र के भैसामुड़ा गांव में रहते हुए 15 साल से झोलाछाप डॉक्टरी कर रहे व्यक्ति ने 30-40 ग्रामीणों को उनके खाते में बैंक से अनुदान में रकम दिलाने की बात कहकर उनसे दस्तावेज हासिल कर लिया। फिर बैंक से उनके नाम से कुल 25 लाख रुपए लोन निकालकर भाग गया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी भी नहीं थी, लेकिन जब लोन की वसूली के लिए बैंक कर्मी ग्रामीणों के घर पहुंचने लगे, तब ठगी का पता चला। बिना लोन लिए ब्याज व रकम चुकाने में अस्मर्थ ग्रामीण परेशान होकर गुरुवार को उरगा थाना पहुंचे, जहां झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की।

ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व में भी शिकायत की गई, लेकिन उरगा पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार ठगी करने वाला झोलाछाप डॉक्टर महेश धीवर है, जो मूलत: जांजगीर-चांपा के अफरीद गांव का है। वह 15 साल से भैंसामुड़ा में रहकर वहां समेत आसपास गांव के लोगों का इलाज करता था, जिस कारण ग्रामीणों को उस पर भरोसा था। ग्रामीणों ने अपने शिकायत में कहा कि बैंक कर्मी अब उनसे लोन की रकम की वसूली के लिए आ रहे हैं, लेकिन जब उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज को लेकर महेश धीवर लोन निकलवाने पहुंचा था, तब उन्हें न तो बुलाया गया और न ही कोई दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करने पहुंचा। जो बैंक की भी लापरवाही लग रही है या फिर बैंक का भी कोई कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है।

Spread the word