December 23, 2024

राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

राजीव गांधी आडिटोरियम टी.पी.नगर कोरबा में शुक्रवार को आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

कोरबा 4 सितम्बर। नगर पालिक निगम कोरबा के समस्त 67 वार्डो हेतु गठित 134 राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार केा दिया गया तथा प्रशिक्षण के माध्यम से उनके कार्यो, दायित्वों आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिला क्रीडा अधिकारी व क्लब के पदेन सचिव श्री रामकृपाल साहू तथा प्रशिक्षक लक्ष्मण प्रसाद श्रीवास के द्वारा यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस मौके पर निगम के मेयर इन काउंसिल सदस्य कृपाराम साहू व प्रदीप जायसवाल, पार्षद रविसिंह चंदेल व गीता किरण, उपायुक्त पवन वर्मा, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला भी उपस्थित थे।

यहॉं उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के वार्डो एवं ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब गठित किए गए हैं, नगर पालिक निगम कोरबा के सभी 67 वार्डो में प्रत्येक वार्ड हेतु दो-दो मितान क्लब कूल 134 राजीव युवा मितान क्लब का गठन हुआ है। प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर स्थित राजीव गांधी आडिटोरियम टी.पी.नगर कोरबा में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, कोषाध्यक्ष, सचिव तथा अन्य पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। जिला क्रीडा अधिकारी व पदेन सचिव श्री रामकृपाल साहू तथा प्रशिक्षक लक्ष्मण प्रसाद श्रीवास ने युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों के कर्तव्यों, दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रत्येक क्लब अपने वार्डो में सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों तथा शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा। प्रशिक्षकों ने युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों के मुख्य कार्य खेल, सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियॉं तथा उनके कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला, प्रदेश व देश के विकास तथा राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका रेखांकित करते हुए उन्हें इस दिशा में अपने-अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने का आव्हान किया। इस मौके पर मार्गदर्शिका पुस्तक पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई गई तथा मार्गदर्शिका में उल्लेखित कार्यो व दायित्वों का तत्परता के साथ निर्वहन करने को कहा गया। इस मौके पर वार्डो में गठित राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word