December 23, 2024

कोयला लोड वाहनों व प्रदूषण की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

कोरबा 5 सितंबर। कोयलांचल दीपका में थाना चौक के पास का रास्ता खराब होने और मुख्य मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही के चलते प्रदूषण की मार से जनता त्रस्त है। किसी भी स्तर पर समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इस मसले को लेकर दीपका पेट्रोल पंप चौराहे पर प्रदर्शन के साथ भारी वाहनों को रोक दिया गया है। स्थानीय नागरिकों ने भी इस प्रदर्शन को समर्थन दिया है।

छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के द्वारा पिछले दिनों इस बारे में घोषणा की गई थी और समय रहते व्यवस्था को ठीक करने के लिए कहा गया था। इसे एसईसीएल और नगर पालिका ने हल्के से लिया। नतीजा ये हुआ कि लोग जिन समस्याओं से दो-चार हो रहे थे उसमें कोई अंतर नहीं आ सका। आखिरकार तय दिवस और समय पर यहां छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगा दिया गया। संगठन के लोगों के अलावा स्थानीय नागरिकों ने इस प्रदर्शन को समर्थन देने के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नतीजा ये हुआ कि खदान और विभिन्न मार्गों पर जाने वाले वाहनों के पहिए एक जगह पर आकर थम गए। कुछ देर के बाद सामान्य वाहनों को राहत दी गई। कहा गया कि पूरा मसला कोयला लोड भारी वाहनों को लेकर जुड़ा हुआ है। उनके दबाव से सड़क खराब हो रही है। करोड़ों का गौरव पथ का कचूमर निकल गया है। कुल मिलाकर इन सबके चलते स्थानीय जनता का सिरदर्द बढ़ रहा है। ऐसे में कोयला परिवहन करने वाले वाहनों के लिए इस रास्ते का उपयोग पूरी तरह से बंद होना चाहिए। ऐसा होने से सड़क की दुर्गति को रोका जा सकेगा और कोल डस्ट से लेकर कीचड़ व वायु प्रदूषण जैसी परेशानियों का नियंत्रण हो सकेगा। स्थानीय स्तर पर भारी वाहनों को रोके जाने से दिक्कतें पैदा हुई है। अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया है। मामले का समाधान क्या हो सकता है इसके लिए कोशिश की जा रही है।

Spread the word