December 3, 2024

आर्यन पब्लिक स्कूल में गुरुजनों का किया सम्मान

कोरबा 6 सितंबर। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आर्यन पब्लिक स्कूल हरदी बाजारएक्षाबर व गेवरा बस्ती ब्रांच में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सर्व प्रथम संस्था के अध्यक्ष श्री कृष्ण मुनि दुबे ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पाश्चात डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोरबा के सह जिला कार्यवाह अजय कुमार दुबे ने शिक्षक दिवस के महत्व व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु का महत्व हमारे सनातन संस्कृति में प्राचीन काल से ही रहा है। वो चाहे भगवान राम व कृष्ण ही क्यों न हो। उन्होंने भी गुरु से दीक्षा ली थी। तत्पश्चात संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं का श्रीफल व उपहार द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के छात्र .छात्राओं व शिक्षक. शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word