December 23, 2024

कोरबा 7 सितंबर। जिले के धार्मिक पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ स्थित आदिशक्ति मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर के कुछ ही दूरी में आज प्रात: बाघ के एक बैल का शिकार करने की खबर से सनसनी फैल गई। चैतुरगढ़ में बाघ के आमद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह संतोष दास नामक ग्रामीण ने आज सुबह साढ़े 7 बजे अपना बैल चरने के लिए छोड़ा था जिसे चैतुरगढ़ में ही सुखरी तालाब के निकट प्रात: 10.00 बजे ग्रामीण बैल को खोजते पहुंचा तो मृत हालत में मिला। जिसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटनास्थल को देखते हुए संभावना जताई कि इसका शिकार बाघ अथवा तेंदुए ने किया होगा। घटनास्थल पर संघर्ष के निशान और रक्त रंजित बैल का शव दिखा। जमीन पर जानवर के पदचिन्ह भी दिखा हैं। जिसकी सूचना वन विभाग को कर दी गई है।

Spread the word