10 क्विंटल लोहे के सरिया सहित आरोपीगण गिरफ्तार
कोरबा 9 सितंबर। प्रार्थी घनश्याम सिंह कंवर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीडी फ्यूल्स पताढ़ी में मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत हूँ कि हमारे कार्य क्षेत्र में कंट्रक्सन कार्य हेतु आफिस के पीछे वर्ष 2021 व 2022 में खरीदकर लगभग 15 टन लोहे का छड रखा गया था जो कि 05 सितंबर 2022 को शाम 06.00 बजे देखा था तो समान सही सलामत था। दूसरे दिन 06 सितंबर 2022 को सुबह 10.00 बजे जब मैं डियुटी आया तो देखा कि कंट्रक्सन कार्य हेतु रखा गया 8 एमएम, 10 एमएम व 16एमएम लोहे के छड में से कुछ छड़ गायब था। आस पास पता तलास किया कोई पता नहीं चला किसी अज्ञात चोर द्वारा छड़ को चोरी कर लिया गया है।
रिपोर्ट पर थाना उरगा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना मुखबीर से सूचना मिलने पर संदेही आरोपी राम नरेश कुरे, बसंत कुमार, कुमार साय, रामलाल कोशले को तलब कर थाना लाकर पूछताछ पर चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों को के निशानदेही पर चोरी किया गया सरिया करीब 10 क्विंटल जप्त किया गया है । आरोपीगण को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगडे के नेतृत्व में सहा, उप निरीक्षक बलीराम निराला, प्रआर.221 विजय कुमार कुर्रे, आर, विरेन्द्र अनंत, आर रामेन्द्र बर्मन, आर रमेश कश्यप, आरक्षक अमन कंवर, आरक्षक शिव कुमार आर राम पाटले, आर घनश्यम कंवर तथा सैनिक चन्द्रपाल पाटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।