December 22, 2024

वैक्सीनेशन महाअभियान में 167 टीमें उतरी फील्ड में, छूटे हुए लोगो को लगाया वैक्सीन

आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने वार्ड व बस्तियों में किया निरीक्षण, टीम सदस्यों को दिया मार्गदर्शन, वैक्सीनेशन लक्ष्य प्राप्त करने के दिए निर्देश

कोरबा 12 सितम्बर। आज से प्रारंभ हुए चार दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रथम दिवस कोरबा नगर निगम के सभी 67 वार्डो हेतु गठित 167 टीमें फील्ड में एक साथ उतरी तथा पात्रतानुसार लोगों को प्रथम, द्वितीय व बूस्टर डोज लगाया। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारियों के साथ विभिन्न वार्ड व बस्तियों में पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य का अवलोकन किया, उन्होने वैक्सीनेशन कार्य में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक नगर निगम केारबा क्षेत्र के सभी वार्ड एवं बस्तियों में पुन: वैक्सीनेशन ड्राईव चलाई जा रही है। आज इसकी शुरूआत निगम के सभी 67 वार्डो में की गई, इन वार्डो हेतु 167 टीमें तैनात की गई हैं, इन टीमों द्वारा डोर-टू-डोर पहुंचकर पात्रतानुसार लोगों को प्रथम, द्वितीय व बूस्टर डोज लगाई जा रही है। अभियान के प्रथम दिन आज आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने विभिन्न वार्ड एवं बस्तियों का दौरा किया, उन्होने वार्ड क्र. 06 कोरबा पुराने शहर बर्फ फैक्ट्री मोहल्ला एवं के.एन.कालेज मोहल्ला, वार्ड क्र. 07 मोतीसागरपारा एवं गोकुलगंज, वार्ड क्र. 05, वार्ड क्र. 11, वार्ड क्र. 01 दलिया गोदाम मोहल्ला सहित टी.पी.नगर व कोरबा क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों, मोहल्लों, गलियों में भ्रमण करते हुए वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया, उपस्थित वैक्सीनेशन टीम सदस्यों से वैक्सीनेशन कार्यप्रगति की जानकारी ली तथा उनका मार्गदर्शन करते हुए कहा कि टीम सदस्य प्रत्येक घर में पहुंचे, वहॉं पर जानकारी लें कि सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की खुराकें लगी हैं या नहीं, यदि घर में कोई व्यक्ति किसी खुराक से छूटा हुए है तो उसे पात्रतानुसार वैक्सीन की डोज लगवाएं, इस दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने बस्तियों, मोहल्लों में नागरिकों से चर्चा की उनसे पूछा कि उन्हें वैक्सीन की सभी डोज लगी कि नहीं, यदि नहीं लगी तो अनिवार्य रूप से वैक्सीन की सभी डोज लें तथा कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें।

पार्षदों, जनप्रतिनिधियों की रही सहभागिता – आज से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान नगर निगम केारबा की मेयर इन काउंसिल के सदस्यों, वार्ड पार्षदों, एल्डरमेन व जनप्रतिनिधियों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों, स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों, सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई तथा वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग दिया। वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्डो का भ्रमण कर वैक्सीन की विभिन्न खुराकों से छूटे हुए लोगों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें वैक्सीन की सभी खुराकें पात्रतानुसार लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया। वैक्सीनेशन कार्य में नगर निगम कोरबा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, मितानिन सहित अन्य कर्मचारियों ने अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए वैक्सीनेशन कार्य को सम्पन्न कराया।

15 सितम्बर तक निरंतर चलेगा अभियान – नगर निगम केारबा क्षेत्र में आज 12 सितम्बर से प्रारंभ किए गए वैक्सीनेशन का यह महाअभियान निरंतर 15 सितम्बर तक संचालित किया जाएगा, वैक्सीनेशन कार्य हेतु वार्डो में तैनात की गई टीमें डोर-टू-डोर भ्रमण करेंगी, नागरिकों से वैक्सीनेशन की जानकारी लेगी तथा वैक्सीन की विभिन्न खुराकों से छूटे हुए लोगों को पात्रतानुसार वैक्सीन की डोज लगाएंगी।

अनिवार्य रूप से लगवाएं वैक्सीन की सभी डोज – महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा एवं निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक है कि वैक्सीन की सभी तीन खुराकें अनिवार्य रूप से लगवाई जाए। जिला प्रशासन द्वारा पुन: 04 दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान चलाकर नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है, अत: इसका लाभ उठाएं तथा पात्रतानुसार वैक्सीन की सभी खुराकें अवश्य लगवाएं एवं वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से अपने आप को व अपने परिवारजनों को सुरक्षित करें।

Spread the word