December 23, 2024

कटघोरा थाना के सामने सड़क पर दर्जनों गड्ढे, दुर्घटना की आशंका

कोरबा 14 सितम्बर। जयस्तंभ चौक कटघोरा से 100 मीटर की दूरी पर कोरबा जाने वाले मार्ग पर थाना है। उसके बाद तहसील कार्यालय व अन्य शासकीय दफ्तर संचालित हैं। थाना के सामने की सड़क इतनी खराब हो चुकी है, वहां कितने गड्ढे हैं कि उनकी गणना नहीं कर पाएंगे।

बारिश में इस सड़क की दयनीय स्थिति से उस रास्ते का उपयोग करने वाले स्कूली बच्चों के साथ, सामान्य राहगीर, तहसील आने जाने वाले लोगों के अन्य दफ्तरों में आने जाने वालों को परेशानी होती है। खासकर वे लोग जिन्हें पैदल चलना पड़ता है, क्योंकि उक्त समय पर कोई भी वाहन गुजरने पर गड्ढों से उडऩे वाली गंदे पानी की छीटों से कपड़े खराब हो जाते हैं। नगर प्रशासन से इस सड़क को मरम्मत कराने की मांग की गई। समय रहते सुधारा नहीं गया तो उक्त गड्ढों के कारण कभी भी हादसे हो सकते हैं।

Spread the word