December 23, 2024

17 सितंबर को कोरबा जिले के 7 स्थानों पर भाजयुमो करेगी रक्तदान शिविर

कोरबा 16 सितम्बर। इस वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश मे सेवा पखवाड़ा के रूप में आयोजित करेगी, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एक महाउत्सव के रूप में आयोजित होगी, 15 दिनों तक चलने वाले एक महाउत्सव में तीन विशेष अवसर होंगे जिसमे 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस दूसरा 25 सितंबर को पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और तीसरा 2 अक्टूबर गांधी की जयंती, पार्टी के इस महाअभियान में अपनी आहुति देने भाजयुमो ने भी 17 सितंबर को राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविर एवं 25 सितंबर को वृक्षारोपण की योजना बनाई है।

जिसमें रक्तदान शिविर हेतु कोरबा जिले में 7 स्थानों का चयन रक्तदान हेतु किया गया है जो इस प्रकार है:- दशहरा मैदान फेस 1 निहारिका, सामुदायिक भवन सेक्टर, बाल्को, सामुदायिक भवन दर्री, एसईसीएल हॉस्पिटल दीपका गेवरा, बसेरा शहीद वीर नारायण चौक कटघोरा, भारत भवन तिलकेजा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजगामार,भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहाँ इस अभियान के साथ भाजयुमो एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को न्यू इंडिया तक ले जाना चाहती है। वही भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने भी युवाओं से आह्वान किया कि इस आयोजन के माध्यम से इतिहास रचेगी, आयोजन के बीच 24 सितंबर को भाजयुमो पोस्ट कार्ड अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जनकल्याणकारी योजनाओं सहित देश मे बेहतरीन कार्य हेतु आभार व्यक्त करेंगे। भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सोनी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने युवाओं से अपील की है, उक्त प्रेस विज्ञप्ति भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मिडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने जारी की है।

Spread the word