December 23, 2024

दादरकला जंगल में मिला लापता व्यक्ति का कंकाल

कोरबा 16 सितम्बर। कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले दादरकला के घने जंगल में नर कंकाल का कुछ हिस्सा मिला है। मौके पर कुछ कपड़े मिले हैं, इसके आधार पर संबंधित व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने मामले में 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम किया है।

बताया गया है कि 1 सितंबर को दादर कला गांव का रहने वाला व्यक्ति गिरधारी यादव लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को इस बारे में अवगत कराया गया था। एक पखवाड़ा बीतने पर कोई खास जानकारी नहीं मिलने पर कई प्रकार की आशंकाएं परिजनों को परेशान कर रही थी। इन सबके बीच आज दादर काला जंगल में नर कंकाल मिलने की खबर फैली पुलिस की टीम ने यहां पहुंचकर जायजा लिया। माना गया कि किसी लापता व्यक्ति का कनेक्शन इसके साथ हो सकता है। दादर कला में रहने वाले यादव परिवार के वे लोग यहां पहुंचे जो गिरधारी के नहीं मिलने से परेशान थे । बताया गया कि मौके पर वही कपड़े मिले जो अंतिम बार गिरधारी ने पहने हुए थे। इस आधार पर नर कंकाल की पहचान गिरधारी यादव के रूप में की गई। कयास लगाया जा रहा है कि किसी जंगली जानवर के हमले में उसकी मौत हुई होगी। घटनास्थल के आसपास लोगों का जाना कम होता है, इसलिए इस बारे में किसी को जानकारी नहीं हो सकी। बताया गया कि कंकाल प्राप्त होने के मामले में उक्त अनुसार अगली कार्रवाई के लिए इसे फॉरेंसिक डिपार्टमेंट को भेजा जाएगा ताकि किसी प्रकार का संदेह बाकी ना रहने पाए।

Spread the word