December 23, 2024

व्यापार विहार की स्थापना शीघ्र हो: जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स

कोरबा 17 सितम्बर। 17 सितम्बर 2022 को महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा के द्वारा कलेक्ट्रेट सभा-कक्ष में जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ जिलाधीश की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कलेक्टर ने शासन की योजना के अनुरूप ग्रामीण इण्डस्ट्रीयल एरिया विकसित करने में जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज से सुझाव एवं सहयोग की अपेक्षा की। जिस पर चेम्बर के महामंत्री विनोद अग्रवाल ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार एवं रोजगार विकसित किया जा सके। इस सम्बंध में जिलाधीश ने सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र चेम्बर से चर्चा कर कार्ययोजना बनायें।

उक्त बैठक में जिला चेम्बर के पदाधिकारियों द्वारा कोरबा में एक थोक व्यापार केन्द्र व्यापार विहार स्थापित करने की मांग की गई जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। महामंत्री विनोद अग्रवाल ने सभी सदस्यों से आवश्यक सहयोग व सुझाव की अपील की है ताकि आम व्यापारियों को जल्द से जल्द व्यापार-विहार की सुविधा मिल सके। चेम्बर के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से शीघ्र कोरबा में एल्युमिनियम पार्क प्रारम्भ करने की भी मांग की जिस पर कलेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही कोरबा को एल्युमिनियम पार्क की सौगात मिलने जा रही है।

इस बैठक में जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रमुख पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, मोहनलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी, नरेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राजेन्द्र डागा, राजकुमार मोदी, राकेश अग्रवाल, कन्हैयालाल कलवानी, सुरेश चावलानी, दीपक अग्रवाल, श्याम कलवानी, अवविंदर सिंह पुन्नु, मो आरिफ नियाज नूर आरबी, सत्येन्द्र पूरी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी चेम्बर के उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा ने दी।

Spread the word