November 21, 2024

महापौर, सभापति, आयुक्त ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना

नगर के विकास, अमनचैन एवं आमजन की सुख समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की

कोरबा 17 सितम्बर। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी व आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आज निगम की कर्मशाला एवं जल उपचार संयंत्र कोहडिय़ा में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। उन्होने नगर के सर्वांगीण विकास अमनचैन व आमनागरिकों की सुख समृद्धि एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा से इसके लिए आशीर्वाद मांगा।

देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के परम पावन अवसर पर आज निगम की कर्मशाला एवं जल उपचार संयंत्र कोहडिय़ा में देवशिल्पी की पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया था।दोनों स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की सुंदर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना व भोग भण्डारें का आयोजन रखा गया था। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी व आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। उन्होने नगर के सर्वांगीण विकास व आमजन की सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए देवशिल्पी से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सपना चौहान, रोपा तिर्की, एल्डरमेन रूपा मिश्रा, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा एवं मनोज सिंह ठाकुर, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, कार्यपालन अभियंता .शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, भूषण उरांव, एन.एन.सरकार, एन.के.नाथ, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, राकेश मसीह, लीलाधर पटेल, एच.आर.बघेल, राहुल मिश्रा, गोयल सिंह विमल, पीयूष राजपूत, आकाश अग्रवाल, रमेश सूर्यवंशी, विनोद नेताम, सोमनाथ डेहरे, हिमांशु राठौर, देवेन्द्र सिंह, आनंद राठौर, दीनदयाल साहू, छठीलाल पटेल, द्वासराम साहू, उत्तम साहू, ए.आर.कैवर्त, रमाशंकर पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Spread the word