December 23, 2024

नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने किया लालघाट का दौरा, वार्ड में समस्या देख हुए निराश

कोरबा 19 सितंबर। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल वार्ड क्रमांक 34 लालघाट बस्ती का सघन दौरा किया, वार्ड भ्रमण के दौरान वार्ड की महिला समूह के द्वारा उन्हें व्याप्त समस्याओं को दिखाने के लिए बुलाया गया था, वार्ड परिक्रमा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की समस्याएं सामने आई, नगर निगम के द्वारा किसी भी प्रकार का विकास कार्य लालघाट बस्ती मे नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर वार्डवासियों के रोष व्याप्त है, महिला समिति के द्वारा लालघाट में बच्चों, युवाओं के लिए ओपन जीम एवं वार्ड में मुक्तिधाम में बाउंड्रीवाल व सुंदरीकरण के लिए मांग पत्र भी नेता प्रतिपक्ष को सौंपा गया।

इसी प्रकार वार्ड में निवासरत युवाओं के द्वारा अव्यवस्थित खेल मैदान को व्यवस्थित करवाने की मांग भी नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल से की गई, वार्ड का दौरा करते हुए नेता प्रतिपक्ष निराश हुए |

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि आज प्रदेश से लेकर उक्त वार्ड में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि निर्वाचित है, प्रदेश में मुख्यमंत्री, कोरबा में सांसद, कोरबा विधायक सह प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री, निगम में महापौर, वार्ड में कांग्रेस समर्थित पार्षद है उसके बाद भी वार्ड में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े है, जिसे देखकर मन में बहुत अधिक पीड़ा होती है, शासन – प्रशासन को जनता के दुख से आज कोई सरोकार नहीं है जो कि काफी निराशाजनक विषय है, नेता प्रतिपक्ष ने वार्डवासियों को आयुक्त तक पहुंचाने का आश्वासन दिया साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लालघाट बस्ती वासियों को उन्होंने अवगत कराया । 17 सितंबर को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन सभी देशवासियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया, पूरे देश में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य उनके द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी द्वारा चलाई गई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना भी एक प्रकार का सेवा कार्य है उन्होंने सभी बस्तीवासियों से प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने के लिए जय घोष लगवाया और भगवान से सभी ने प्रार्थना की प्रधानमंत्री जी शतायु हो ताकि भारत एक मजबूत हाथों में नेतृत्व प्रदान करता रहे |

आज वार्ड परिक्रमा के दौरान भाजपा नेता संपत यादव, बंटी अग्रवाल, किशोर गोजे, साधु , श्याम , महादेव सहित भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहें ।

Spread the word