December 23, 2024

चलती बस में लगी आग..1 बच्चे सहित 5 लोग जिंदा जले, 27 यात्री घायल

बैंगलोर : कर्नाटक के चीत्रदुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. नेशनल हाइवे-4 में एक चलती बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से एक बच्चे समेत 5 लोग जिंदा जल गए. वहीं 27 यात्री घायल बताए गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार रात की है. राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर हिरियुर में यह हादसा हुआ. बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे. आग लगते ही बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग अपनी जान बचाने बस से कुद गए, लेकिन 5 यात्री खुद को बचाने में नाकाम रहे. आग से जलकर एक बच्चे सहित 5 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 27 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

Spread the word