December 3, 2024

डायल 112 के माध्यम से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुंचाया गया जिला अस्पताल

कोरबा 21 सितम्बर। 21 सितंबर 2022 के समय 10.37 बजे मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित इवेंट नंबर एमकेवी 18 डायल 112 को मिला तब कोतवाली कोबरा 01 के द्वारा तत्काल कॉलर से संपर्क कर घटनास्थल के लिए रवाना हुआ घटना स्थल मानस नगर दर्री रोड सीएसईबी प्लांट के सामने पहुंचा जहां पर पहुंच कर देखा जो एक व्यक्ति रोड किनारे चोटिल अवस्था में पड़ा हुआ था। चोटिल व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम गणेश 55 वर्ष बताया जो 100 बेड अस्पताल से ड्यूटी पश्चात अपने घर दरी जाना बताया रास्ते पर गाड़ी स्लिप होकर गिरना बताया। जिससे आहत का पैर टूट गया था। जिसको 112 वाहन के कर्मचारियों आरक्षक 46 ईश्वर प्रताप चालक संदीप रात्रे और वहां पर मौजूद लोगों की मदद से 112 वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल कोरबा लाकर इलाज हेतु भर्ती कराया गया।

Spread the word