December 23, 2024

तोरण बनाओं के साथ साथ मॉ का लाडला प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

कोरबा 21 सितम्बर। महाराजा अग्रसेन जंयती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओ का महाकुंभ अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बंदरवार (तोरण) बनाओं व मॉ का लाडला श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में अयोजन किया गया।

महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओं का महाकुंभ में अग्रवाल मंहिला मंडल के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बंदरवार (तोरण) बनाओं प्रतियोगिता आयोजित कि गई 14 वर्ष के उपर की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए आयोजित थी इसमें 22 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में आयोजित इस प्रतियोगिता में ताजा फुल व पत्तियों से तोरण बनाना था मॉ का लाडला जो कक्षा 7वीं तक के बालक एवं उसकी मॉ के लिए अयोजित कि गई थी इस प्रतियोगिता में तीन राउड में अयोजित थी प्रथम राउड में परिचय व दुसरे राउड में प्रतिभा का प्रदर्षन व अंतिम राउड में गेम का अयोजन किया गया था जिसमें 10 मॉ एवं बैटे कि जोडी ने हिस्सा लिया श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में आयोजित किया गया।

अग्रवाल सभा के मडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया किया दिनांक 22 सितंबर 2022 को अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा पूजा कि थाली सजाओं प्रतियोगिता 14 वर्ष से उपर के बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए दोपहर 3:30 बजे अयोजित अग्रसेन भवन कि जायेगी सूई धागा दोड प्रतियोतिगता का आयोजन शाम 4:00 बजे से अग्रसेन भवन 40 वर्ष से उपर की महिलाओं के लिए अयोजित कि जायेगा।

Spread the word