January 6, 2025

लोको पायलट की नजर पडऩे से खुदकुशी का प्रयास नाकाम

कोरबा 22 सितम्बर। ट्रांसपोर्टनगर रेलवे क्रासिंग के पास एक व्यक्ति के द्वारा खुदकुशी करने की कोशिश तब नाकामयाब हो गई जब लोको पायलट की नजर में वह आ गया। इस चक्कर में मालगाड़ी के पहिए मौके पर थम गए और यहां जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इसे लेकर लोगों ने संबंधित व्यक्ति की अच्छे से खबर ली।

आज दोपहर 12.45 बजे के आसपास यह घटना टीपी नगर रेलवे क्रासिंग पर हुई। यहां से कुछ ही दूरी पर ट्रैक में डीएसपीएम की मालगाड़ी एसईसीएल की माइंस से कोयला लेकर आ रही थी। इसे आता हुआ देखकर एक व्यक्ति ने गाड़ी के सामने कूदने का प्रयास करना चाहा। लोको पायलट की नजर से वह नहीं बच सका। उसने तत्काल ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी और युवक की कोशिश को नाकाम कर दिया। जानकारी मिली की इस तरह का काम करने वाला व्यक्ति फाटक के पास ही बिरयानी की दुकान चलाता है। उसकी हरकतों के बारे में आसपास के लोगों ने नकारात्मक जानकारी दी और दावा किया कि सहानुभूति बटोरने के चक्कर में यह सब किया गया। रेलवे क्रासिंग के गेट में लखनलाल ने बताया कि उसके ड्यूटी समय पर पहली बार ऐसी घटना हुई। हालांकि प्रयास नाकाम हो गया लेकिन क्रासिंग पर मालगाड़ी के रूकने से उनकी समस्याएं बढ़ी और मुख्य मार्ग से जाने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ा। इस घटना के बारे में रेलवे को खबर की गई है, जहां से अगली कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word