December 23, 2024

पुरानी रंजिश पर 5 लोगों ने बांधकर पीटा: अधेड़ की मौत, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोरबा 26 सितम्बर। पड़ोसियों के बीच पुराने रंजिश पर एक परिवार के 5 लोगों ने अधेड़ को खूंटा से बांधकर लाठी-डंडे से बेदम पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें 3 महिलाएं भी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोरगा चौकी के कुम्हारीसानी-धजाक निवासी बालसाय तिर्की 45 से पड़ोस के दिलेंद्र एक्का के परिवार का पुराना रंजिश था। एक्का परिवार की रिपोर्ट पर बालसाय जेल गया, जहां से कुछ दिन पहले छूटा था। शनिवार की रात 8 बजे पुराने रंजिश के चलते दिलेंद्र एक्का ने अपनी पत्नी बुधमनिया, रिश्तेदार फिलिप एक्का, उसकी मां खुलासो बाई व उसकी पत्नी सोनामोती के साथ मिलकर बालसाय को पकड़ लिया। उसे घर के आंगन में गड़े खूंटे से बांधकर डंडे से पीटा। सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना रविवार सुबह मोरगा पुलिस को मिली।

Spread the word