December 23, 2024

मानवता के हित में रक्तदान शिविर आयोजित

कोरबा 26 सितम्बर। संत निरंकारी चेरीटेबल फाउडेंशन कोरबा इकाई द्वारा 20 सितंबर को सिंधू भवन रानीरोड कोरबा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर और कोई दान नहीं होता और जरूरतमंदों के जीवन रक्षा में आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम सुंदर जोनर इंचार्ज संत निरंकारी मंडल बिलासपुर ने अपने उद्बोधन में फाउडेंशन के जनसेवन के विशिष्ट कार्यक्रमों का उल्लेख किया।

कार्यक्रम में श्रीकांत बुधिया अध्यक्ष अग्रवाल सभा, कुंवरराम मनवानी अध्यक्ष सिंधू समाज, श्याम सुंदर सोनी सभापति नपानि कोरबा, राजेन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष अग्रसेन कन्या महाविद्यालय ने उपस्थिति देकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। स्वागत उद्बोधन कोरबा ब्रांच के प्रमुख हरस्वरूप अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संत निरंकारी चेरीटेबल फाउडेंशन के सदस्यों, सिंधू समाज एवं अन्य समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभायी। कुल 80 युनिट रक्तदान किया गया। जिसके लिए रक्त लेने की व्यवस्था रेड क्रास सोसायटी ब्लड सेंटर जिला चिकित्सालय कोरबा द्वारा प्रभारी जीएस जात्रा एवं काउंसलर वीणा मिस्त्री व उनकी टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेवादल इंचार्ज अशोक रमानी, अमर लालवानी, विकास लालवानी, समता लालवानी, रूखमणी रमानी, वर्षा नेहलानी, सुनिता मखवानी ने विशेष सहयोग दिया। अंत में कोरबा ब्रांच को हरस्वरूप अग्रवाल ने अतिथियों का सहभागिता के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

Spread the word