December 3, 2024

डायल 112 व 1033 एंबुलेंस की त्वरित कार्यवाही, बस में चढ़ते समय घायल बुजुर्ग महिला को पहुंचाया अस्पताल

कोरबा 27 सितम्बर। 26 सितंबर 2022 के समय 9.32 बजे मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित एमकेवी नंबर 51 डायल 112 वाहन को मिला तब डायल 112 बांगो कोबरा 01 के द्वारा ग्राम चोटिया पंकज बिहारी ढाबा पहुंचने पर पाया कि एक बुजुर्ग महिला जिसका नाम चन्ना कुंवर उम्र 79 वर्ष जो राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर रॉयल बस क्रमांक सीजी 04 जेड के 0786 से कटघोरा से जपला जा रही थी, बुजुर्ग महिला को बस में चढ़ते समय सिर पर ठोकर लग गया था जिसे काफी ज्यादा खून बह रहा था ,महिला का उनका पोता आशीष कुमार सिंह एवं सीआईएसएफ के जवान मनीष कुमार सिंह भी उसी बस में यात्रा कर रहे थे। जिनके द्वारा डायल 112 को कॉल कर बुलाया गया था। टीम द्वारा नेशनल हाईवे में मौजूद 1033 एंबुलेंस की सहायता से उक्त बुजुर्ग महिला को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा के लिए रवाना किया गया।

Spread the word