December 23, 2024

कोरबा 29 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध सट्टा, जुआ, शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआए सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तारतम्य में 29 सितंबर 2022 को नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस लगातार कार्यवाही करते हुए अवैध सट्टा के खिलाने वाले एक व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से लगभग 21000 रूपए सट्टा पट्टी के साथ 740 रूपए नगदी रकम जप्त किया गया है। पुलिस की अवैध काम करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Spread the word