December 3, 2024

निगम के दिवंगत कर्मचारी को श्रद्धांजलि दी अधिकारी कर्मचारियों ने

कोरबा 29 सितम्बर। नगर पालिक निगम कोरबा में कार्यरत रहे कर्मचारी श्री सनतकुमार राठौर का दुखद निधन हो गया। आज निगम कार्यालय साकेत भवन में शोक सभा आयोजित कर स्व.सनतकुमार राठौर को अधिकारी कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी, दो मिनट का मौन रखा तथा पुण्य आत्मा के मोक्ष व शांति की कामना ईश्वर से की।

इस मौके पर अधीक्षण अभियंता मनोज सिंह ठाकुर, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी व पवन वर्मा, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, सहायक अभियंता संजीव बोपापुरकर व राकेश मसीह, हरिशंकर साहू, विनोद गोंड़, कार्यालय अधीक्षक आर.के.मसीह, दिवाकांत जायसवाल, अजय शुक्ला, उत्तम साहू, शंकर साहू, शांतिलाल सोनी, परमेश्वर शर्मा, हेमंत गवेल, रमेश्वर कंवर, सरस देवांगन, कपिल श्रीवास्तव, आभा सिंह, तारा भगत, कृष्णा महंत, रामखिलावन साहू, रघु यादव, तिहरानिबाई आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Spread the word