November 7, 2024

हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन: सायबर क्राइम, डायल-112, अभिव्यक्ति ऐप, बालिकाओं से संबंधित अपराध की दी गई जानकारी

कोरबा 30 सितम्बर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्देशित अभियान हमर बेटी हमर मान का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में आज 30 सितंबर 2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा बीटीएस स्कूल बालको में छात्र-छात्राओं को कानूनी अधिकार, गुड टच बैड टच,छेडख़ानी, यौन शोषण, सायबर क्राइम, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध, डायल-112, महिलाओं की सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति ऐप एवं अन्य कानूनी प्रावधान के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया, साथ ही अवैध नशे के विरुद्ध निजात अभियान के बारे में बताकर अवैध नशे से दूर रहने के बारे में जागरूक किया गया। महिला आरक्षक रेहाना फातिमा के द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु आत्मरक्षा के टिप्स बताए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती नीलिमा सिंह, शिक्षकगण, समाजसेवी सैदर खान सहित करीब 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Spread the word