December 22, 2024

जिले में 22 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न, बिलासपुर संभाग बना ओवरऑल चौंपियन

चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पांचों संभाग के 749 प्रतिभागियों ने टेनिस क्रिकेट, किक बॉक्सिंग, गतका और फुटबॉली खेल में दिखाए जौहर

कोरबा 30 सितंबर। जिले में चार दिवसीय 22 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 27 से 30 सितंबर तक चले खेल प्रतियोगिता में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के 749 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष के बालक- बालिका खिलाडिय़ों ने टेनिस क्रिकेट, किक बॉक्सिंग, गतका और फुटबॉली खेल में अपने जौहर दिखाए। समापन समारोह में शामिल अतिथियों ने खिलाडिय़ों के मार्च पास्ट को सलामी दी । साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता में शामिल खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि खेल के माध्यम से आपसी भाईचारा, प्रतिस्पर्धा, एकता और अनुशासन की भी सीख मिलती है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा अनुसार छत्तीसगढ़ के युवाओं को खेलकूद के माध्यम से भी आगे बढ़ाने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विधायक श्री केरकेट्टा ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी बराबर समय दे। उन्होंने कहा कि स्थानीय खेल और स्थानीय खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन 6 अक्टूबर से किया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल बाटी भंवरा, कबड्डी, खो-खो, गिल्ली डंडा एवं गेड़ी आदि खेल का प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी।

समापन समारोह में शामिल नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने खिलाडिय़ों को खेल के हर विधा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजीव झा ने राज्यभर से आए हुए प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने जिलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। खेल के माध्यम से आत्मानुशासन बनाए रखने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि जितना अनुशासन के साथ काम करेंगे उतना अच्छा प्रदर्शन प्राप्त होता है। कलेक्टर श्री झा ने संभागों से आए हुए खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर के खेलो में भी शामिल होकर अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, नगर निगम के सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी – कर्मचारी और नागरिक गण मौजूद रहे।


जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की चार दिन तक चले राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में 749 प्रतिभागियों के साथ 98 कोच और 53 मैनेजर भी शामिल हुए थे। प्रतियोगिता में चारों खेल विधाओं में प्राप्त नंबर के अनुसार बिलासपुर संभाग ने सर्वाधिक 243 अंकों के साथ ओवरऑल चौंपियन का दर्जा प्राप्त किया। 187 अंकों के साथ रायपुर संभाग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 174 अंकों के साथ दुर्ग संभाग ने तीसरा स्थान, 109 अंकों के साथ सरगुजा संभाग ने चौथा स्थान और 93 अंकों के साथ बस्तर संभाग ने पांचवा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में किक बॉक्सिंग खेल में अंडर- 14 किक बॉक्सिंग बालिका वर्ग में रायपुर संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 और अंडर 19 किक बॉक्सिंग बालिका वर्ग में बिलासपुर संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर 14, अंडर-17 और अंडर-19 किक बॉक्सिंग बालक वर्ग में बिलासपुर संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। गतका खेल प्रतियोगिता में बालक 19 वर्ष और बालिका 19 वर्ष वर्ग में रायपुर संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर-17 बालिका वर्ग और अंडर-19 बालक वर्ग में बिलासपुर संभाग ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार अंडर-17 बालक और अंडर 19 बालिका टेनिस क्रिकेट में सरगुजा संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फुटबॉली प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-19 बालक और अंडर 19 बालिका वर्ग में सरगुजा संभाग ने प्रथम स्थान हासिल किया।

Spread the word