December 23, 2024

लायंस क्लब द्वारा गांधी जयंती पर इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में फल वितरण

कोरबा 2 अक्टूबर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चौक कोरबा में शांति और अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व कर्तब्यनिष्ठा के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पे माल्यार्पण कर सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुरुआत किया। तत्पश्चात् इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन एवं अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) ने किया। कार्यक्रम में लायन दीपक माखीजा, लायन आनन्द प्रसाद जायसवाल, लायन कामायनी दुबे, लायन संतोष खरे, लायन रविशंकर सिंह, लायन मधु पाण्डेय, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन शहनाज शेख, लायन बृजमोहन शर्मा एवं अन्य लायन सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Spread the word