December 23, 2024

आयुष्मान पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई सायकल रैली

100 से अधिक स्कूली बच्चों ने रैली में भाग लेकर आयुष्मान भारत योजना की जागरूकता का दिया संदेश

कोरबा 2 अक्टूबर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाए डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले में आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री संजीव झा के निर्देश पर योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत सायकल रैली का आयोजन किया गया। नगर निगम कोरबा के महापौर श्री राज किशोर प्रसाद और कलेक्टर श्री संजीव झा ने साइकिल रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सायकल रैली कोसाबाड़ी, सुभाष चौक, घंटाघर . निहारिका होते हुए वापस कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न स्कूलों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरुक होने की अपील स्लोगन व नारे के माध्यम से की। इस दौरान योजना संबंधित जानकारी के साथ आकाश में गुब्बारे भी छोड़े गए।

साइकल रैली के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलने वाले लाभ और डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निशुल्क इलाज की जानकारी जन.जन को दी गई। साथ ही हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। साइकिल रैली में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लेकर आयुष्मान पखवाड़े में अपना योगदान दिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज एवं नगर निगम के आयुक्त श्री प्रभाकर पांडेए प्रभारी सीएमएचओ डॉ कुमार पुष्पेश सहित स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Spread the word