December 23, 2024

सीएम हाउस के घेराव की रणनीति बनायी प्रेरकों ने

कोरबा 3 अक्टूबर। कोरबा संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष संदीप द्विवेदी, उपाध्यक्ष संतोष यादव के आवाहन पर आगामी 10 अक्टूबर को मुख्यमन्त्री निवास का घेराव साक्षरता प्रेरक संघ के द्वारा किया जायेगा।साक्षरता प्रेरक 31 मार्च 2018 से उन्हें सेवा से पृथक कर दिया गया है। जिसके कारण आज भी प्रेरक बेरोजगार है।कांग्रेस सरकार आने से पहले अपने घोषणा पत्र में प्रेरको को नियमित रोजगार देने का वादा किया साथ ही मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने लेटर पेड में लिखकर दिए है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो साक्षरता प्रेरको को नियमित रोजगार दिया जायेगा कांग्रेस कांग्रेस सरकार को सत्ता में आये लगभग 4 वर्ष होने को है फिर भी साक्षरता प्रेरको को नियमित रोजगार नही मिल पाया है। साथ हि वर्तमान 43 विधायको एवं सांसदों का अनुसंसा पत्र भी लिखा गया है।

छत्तीसगढ़ के 16802 साक्षरता प्रेरक आज भी बेरोजगार है। साक्षरता प्रेरको के द्वारा पूर्व में भी धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन के साथ अवगत कराया जा चूका है। आज प्रेरक काफी आक्रोशित है और वे उग्र आंदोलन की तैयारी में है इसी कड़ी में 10 अक्टूबर को मुख्यमन्त्री निवास का घेराव का रणनीति बनाया गया।जिसमे कोरबा जिला के कटघोरा के चकचकवा पहाड़ में प्रेरक संघ का बैठक आयोजित किया गया।जिसमे जिला पदाधिकारी एवं विकासखण्ड पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी एक स्वर में संगठन को साथ देने को कहा और वे आगमी 10 तारिक मुख्यमत्री निवास घेराव में सभी प्रेरको को शामिल होने व अन्य रणनीति पर विस्तारित रूप से चर्चा कर अपना सुझाव दिये। उक्त बैठक में जिला अध्यक्ष, संभागध्यक्ष रविन्द्र कुमार बाजपेयी सचिव, प्रदेश संगठन रामकुमार चौहान, महामन्त्री अरुण सारथी,अंजलि महंत विकासखण्ड अध्यक्ष पोड़ीउपरोड़ा विजयपाल सिंह कँवर,पाली मो. हनीफ शेख,कोरबा मनोज साहू,करतला कृष्णा कुमार यादव,कटघोरा दिनेश कुमार,नितिन,शिवचरण यादव,उमा साव,पुष्पा तिवारी,भीमा देवी,पूरन पटेल,गंगा रात्रे,हरवेद्र सिंह,नागेश,सुदर्शन,संजय प्रकाश,सुभाष चन्द्र,मानकी यादव,अनीता सिंह,शीला,रजपाल सिंह गनी राम,तनमन सिंह, लक्ष्मण सागर,सुंदर लाल, गजानंद, इन्द्रमणि कुजूर, सरस्वती कँवर व अन्य प्रेरकगण उपस्थित रहे।

Spread the word