December 23, 2024

अग्रसेन पब्लिक स्कूल में मनाई गई गांधी व शास्त्री की जयंती

कोरबा 3 अक्टूबर। अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोरबा में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, सचिव शिव अग्रवाल, अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव मुकेश गोयल, अनिता सिंघल, भगवती अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में मां सरस्वती, महाराजा अग्रसेन की अर्चना पश्चात महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने स्वच्छता अभियान चलाने की प्रेरणा देकर इसे आत्मसात करने के लिए संबोधित किया। शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल ने महात्मा गांधी को याद करते हुए उनके बताये पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। प्राचार्य शोमा सोनी ने कहा कि स्वच्छता एवं पर्यावरण पर ध्यान देने के लिए हमें पौधारोपण करना जरूरी है।

Spread the word