December 23, 2024

राष्ट्रीय बागवानी मिशन की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक संपन्न

बैठक में वर्ष 2022 -23 के भौतिक लक्ष्यों के अनुरूप चयनित कृषकों का हुआ अनुमोदन

कोरबा 3 अक्टूबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा श्री नूतन कंवर की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में राष्ट्रीय बागवानी मिशन की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2022 -23 के भौतिक लक्ष्यों के अनुरूप चयनित 959 कृषकों का बागवानी क्षेत्र विस्तार के लिए अनुदान हेतु अनुमोदन किया गया। योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति निश्चित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में वर्ष 2022 -23 के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों के घटक एवं उपघटकवार अनुमोदन किया गया। बैठक में सीईओ श्री कंवर ने गोधन न्याय योजना के तहत जिले में निर्धारित 19 गोठानो को आदर्श बनाने के लिए चारागाहों में प्राथमिकता से जुताई करके सब्जी बाड़ी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के शत प्रतिशत गोठानो में मिट्टी परीक्षण के उपरांत, मिट्टी के अनुकूल सब्जी बाड़ी लगायी जाये, जिससे ग्रामीणों की आजीविका संवर्धन हो सके। गोठानो में सब्जी बाड़ी लगाने हेतु उद्यानिकी विभाग और राष्टीय आजीविका मिशन के पीआरपी के सहयोग एवं समन्वय से कार्य किया जाये। बैठक में श्रीमती प्रीति कंवर,सदस्य जिला पंचायत श्रीमती कमला देवी राठिया, अध्यक्ष वन स्थायी समिति जिला पंचायत, श्रीमती आभा पाठक सहायक संचालक उद्यानिकी, श्री अनिल शुक्ला उप संचालक कृषि विभाग, डीपीएम राष्टीय आजीविका मिशन सहित जिले के कृषकगण उपस्थित थे।

Spread the word