December 23, 2024

कोरबा 3 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह रविवार की रात बालको के मां भवानी जागरण डांडिया समिति के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने डांडिया कार्यक्रम में सुरक्षा का जायजा लिया और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा से धन और धर्म दोनों का नाश होता हैं। उन्होंने कहा कि युवा सुधरेगा तो परिवार समाज और देश की उन्नति और प्रगति होगी।

उल्लेखनीय है कि नवरात्र के अवसर पर बालको में सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन करने पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह स्वयं निकले जिनके द्वारा दुर्गा पंडाल एवं डांडिया गरबा स्थल का भ्रमण कर महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों के बारे में जानकारी लेकर आयोजनकर्ता एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने बालको के सेक्टर 03 में आयोजित गरबा स्थल पर पुलिस के द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर का अवलोकन कर कार्यक्रम में आए हुए श्रद्धालु एवं दर्शकों को नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए निजात अभियान के संबंध में जानकारी दी। पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने बहुत ही बेहतरीन उदाहरण देते हुए कहा कि पांच सात लाख रुपए में जब हम कोई वाहन खरीदते हैं तो उसका कितना अच्छे से देख भाल करते हैं फिर हमारा शरीर तो अनमोल है इसमें हम नशा रूपी कचड़ा डाल कर क्यों बर्बाद करते हैंए ये सोचने वाली बात है नशे को ना जीवन को हां कहते हुए नशा मुक्त समाज स्थापित करने में अपना सहयोग देकर निजात अभियान को सफल बनाने हेतु अपील की। उन्होंने बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बालको थाना प्रभारी विजय चेलकए पत्रकार विनोद शुक्लाए ताहिर खान सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Spread the word